बदायूं, दिसम्बर 14 -- बदायूं, संवाददाता। हरियाणा में बाइक बिजली के पोल से टकराने की वजह से अलापुर के जखेली गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोग शव बदायूं लेकर पहुंचे और अलापुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। हादसा हरियाणा के फरीदाबाद जिले के थाना नगला जोगियान क्षेत्र में हुआ था। अलापुर थाना क्षेत्र के जखेली गांव के रहने वाले हरिकिशन शाक्य 42 वर्ष पुत्र हरपाल फरीदाबाद में रहकर वेल्डर का काम करते थे। शुक्रवार को वह बाइक से दवा लेने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोग हरिकिशन के शव को गांव ले आए और अलापुर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम क...