गुड़गांव, अगस्त 14 -- गुरुग्राम। संवाददाता प्रदेश सरकार उन अखाड़ों को भी मोटी रकम देगी, जिसके पहलवान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर प्रदेश-देश का नाम रोशन कते हैं। हर वर्ष ऐसे अखाड़ों का चयन किया जाएगा। इसके लिए खेल विभाग की एक कमेटी बनेगी और अखाड़ों से आवेदन मांगे जाएंगे। आवेदनों में रिकार्ड देखकर कमेटी नंबर देगी। जो प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहेगा उसे इनाम मिलेगा। प्रदेश स्तर पर चयन होने वाले अखाड़ों में प्रथम को 50 लाख और द्वितीय को 30 लाख तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले अखाड़े को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। प्रदेश के 22 जिलों में जिला स्तर पर भी अखाड़ों को हर वर्ष इनाम मिलेगा। जिला में जिन अखाड़ों के पहलवानों का राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहेगा, उन अखाड़ों को इ...