रांची, अक्टूबर 28 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी में स्थानीय पुलिस और हरियाणा के साइबर करनाल पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मौसीबाड़ी निवासी सलीम अंसारी और मदरसा रोड निवासी मो. साकिब आलम शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से कई मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। ऑनलाइन ठगी का बड़ा नेटवर्क हुआ उजागर: जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी हरियाणा के साइबर थाना करनाल में दर्ज कांड संख्या 134/25 (दिनांक 01.09.2025) के तहत वांछित थे। दोनों पर धारा 318(4)/61 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। आरोप है कि इन अपराधियों ने शेयर मार्केट के माध्यम से अधिक रुपये कमाने का लालच देकर 44 लाख 10 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोप...