कन्नौज, फरवरी 5 -- कन्नौज, संवाददाता। कोरियर को भेजे जाने वाले लैपटॉप चोरी के मामले में कन्नौज पहुंची हरियाणा पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो आरोपितों को चोरी किए गए आधा दर्जन लैपटॉप के साथ दबोच लिया। पकड़े गए आरोपितों को हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई है। दरअसल पूरा मामला हरियाणा के गुरुग्राम जिले का है यहां के नयागांव जेल रोड भाड़सी निवासी विनोद कुमार पुत्र प्रहलाद ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि गुरुग्राम में कोरियर ऑफिस चलता है। 28 जनवरी 2025 को विनोद कुमार ने 16 लैपटॉप सहित अन्य सामान सोहना रोड डीटीडीसी कोरियर ऑफिस भिजवाने के लिए एक ऑटो बुक किया। इसके बाद उसने उक्त सामान ऑटो में लोड कर उसे सोहना रोड के लिए रवाना कर दिया। ऑटो चालक ने निश्चित स्थान पर माल पहुंचाने की बजाय गुरुग्राम में काम कर रहे अपने साथी की मदद से पूरा माल चोरी कर ल...