इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- इटावा, संवाददाता। ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में चतुर्थ स्व. रणवीर सिंह भदौरिया की स्मृति मे आयोजित आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट सेमीफाइनल मैच में हरियाणा ने नोएडा को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच में नोएडा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 182 रन ही बना सकी जिसमें मानव ने सर्वाधिक 33 रन,मोहित ने 28 रन ,हिमांशु ने 25 रन तथा कार्तिक ने 22 रन बनाए। हरियाणा की ओर से गेंदबाजी करते हुए युवराज ने सर्वाधिक 3 विकेट, भरत एवं चंद्रपाल ने 2- 2 विकेट प्राप्त किए। जवाब में खेलने उतरी हरियाणा की टीम ने विजय लक्ष्य आसानी से 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। जिसमें मोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए,दीपांशु ने 28 रन तथा चंद्रपाल ने 23 रनों का योगदान दिया। मोहित...