हल्द्वानी, सितम्बर 14 -- हल्द्वानी। गौलापार के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप-बी मैच में रविवार को हरियाणा ने दिल्ली को 3-1 से हराया। दिल्ली ने 18वें मिनट में शानदार फील्ड गोल के साथ 1-0 की बढ़त बनाई। हरियाणा ने पलटवार करते हुए 32वें और 43वें मिनट में दो गोल दागकर हाफटाइम तक 2-1 का स्कोर अपने नाम किया। दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोल के लिए जूझती रहीं, लेकिन 80वें मिनट में हरियाणा के फॉरवर्ड ने हवाई गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया, जो अंत तक कायम रहा। इस जीत के साथ हरियाणा ने ग्रुप-बी में अपनी स्थिति मजबूत की, जबकि मेजबान उत्तराखंड की राह मुश्किल हो गई। उत्तराखंड और हरियाणा के बीच आखिरी ग्रुप मैच 16 सितंबर को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...