मेरठ, अक्टूबर 10 -- मुंड़ाली। गढ़ रोड स्थित सिसौली गांव में पिछले कई दिनों से लग रहे दुर्गा मेले में आयोजित तीन दिवसीय दंगल के आखिरी दिन रोमांचित कुश्तियां देखने को मिली। 500 रुपये से लेकर 11 हजार रुपये तक की कुश्तियों को ग्रामीण देखने पहुंचे। दूरदराज से आए पहलवानों में लड़कियां भी शामिल रही। गुरुवार को 11 हजार रुपये की कुश्ती हरियाणा के पहलवान कुलदीप चौधरी व औरंगाबाद के मौहम्मद नफीस के बीच हुई। जिसमें दोनों पहलवानों ने एक दूसरे का डटकर मुकाबला किया, लेकिन हरियाणा के कुलदीप ने नफीस को हराकर 11 हजार का इनाम जीत लिया। इसके अलावा लड़कियों में सिसौली की लीजा पहलवान ने अंकिता पहलवान को हराकर 5100 रुपये का इनाम जीता। वहीं पहलवान लीजा व परी के बीच 7100 रुपये के इनाम की कुश्ती लड़ी गई, जो बराबर रही। दोनों को बराबर धनराशि बांटी गई। इसी तरह से दूर दराज ...