शामली, मई 31 -- मादक पदार्थ तस्करी के मामले में हरियाणा नारकोटिक्स टीम ने दबिश दी। शुक्रवार को हरियाणा के जनपद यमुनानगर की नारकोटिक्स टीम के उपनिरीक्षक राजकुमार ने अपनी टीम के साथ कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज कराई। बताया गया कि नारकोटिक्स टीम 2023 के थाना जगाधरी के मादक पदार्थ तस्करी के मुकदमे में आरोपी की तलाश में आई थी। बाद में हरियाणा नारकोटिक्स टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर नगर के मोहल्ला आलाकलां समेत दो मोहल्ले में दबिश दी। आरोपी के नहीं मिलने पर टीम वापस लौट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...