गुड़गांव, जुलाई 14 -- गुरुग्राम। किर्गिजस्तान में खेली गई अंडर-20 आयु वर्ग एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों ने फ्री स्टाइल स्पर्धा में सात पदक देश-प्रदेश के लिए जीते हैं। इन पदकों में दो स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य शामिल हैं। हरियाणा के अंकुश ने 57 किग्रा में उज्बेकिस्तान के पहलवान को फाइनल को 9-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं 79 किग्रा में अमित ने ईरानी पहलवान को फाइनल मुकाबले में 5-4 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। 65 किग्रा में अश्वनी ने रजत पदक और 70 किग्रा में सौरभ, 86 किग्रा में सचिन, 92 किग्रा में सचिन और 97 किग्रा में विशाल ने कांस्य पदक जीता है। 125 किग्रा में पंजाब के जसपूरन सिंह ने कांस्य पदक जीता है। महिला वर्ग में हरियाणा की चार पहलवानों ने स्वर्ण पदक जीते हैं। अलग-अलग भार वर्ग में सारिका, रीना, हर्षिता और का...