फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- फरीदाबाद। सराय ख्वाजा स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा वीर शहीदी दिवस पर हरियाणा के वीरों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि आज के दिन राव तुलाराम सहित सभी ज्ञात और अज्ञात बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। यह दिवस 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अमर शहीद राव तुलाराम के बलिदान के रूप में मनाया जाता है। वीर राव तुलाराम का जन्म रेवाड़ी के रामपुरा में 9 दिसंबर 1825 को हुआ था। उस समय उनके पिता राव पूर्ण सिंह का रेवाड़ी अहीरवाल में राज था। राव तुला राम के 14 वर्ष की आयु में ही उन के पिता का देहांत हो गया था। उसके पश्चात 14 वर्ष की आयु में ही उन्होंने राज...