शामली, जनवरी 14 -- हरियाणा निवासी युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गत तीन दिसंबर को गांव भूरा-बराला मार्ग पर जंगल में हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र के गांव राणा माजरा निवासी परवेज का गोली लगा शव मिला था। पास से ही तमंचा भी मिला था। पुलिस ने मुतक के भाई अरमान की तहरीर पर आसिफ, शोएब निवासी गढीबेसक थाना सनौली व एक अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस पहले ही आसिफ व शोएब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बुधवार को तीसरे आरोपी शाहरूख निवासी गढीबेसक को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी का नाम प्रकाश में आया था तथा तीनों आरोपी करनाल के घरौंडा में किसानों से हुई लूट में शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...