नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- हरियाणा के कुछ हिस्सों में वायु गुणवत्ता सोमवार को खराब और बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब में यह मध्यम रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा के बहादुरगढ़ में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 387 दर्ज किया गया। धारूहेड़ा, मानेसर, फतेहाबाद, बल्लभगढ़ और अंबाला में भी एक्यूआई क्रमशः 334, 330, 323, 319 और 308 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। जिन स्थानों पर एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा, उनमें चरखी दादरी (274), जींद (300), भिवानी (293), करनाल (225), पंचकूला (226), कुरुक्षेत्र (229), पानीपत (230) और यमुनानगर (253) शामिल हैं। वहीं, पंजाब के जालंधर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 193, लुधियाना में 196, खन्ना में 133, अमृतसर में 157, पटियाला म...