फरीदाबाद, अक्टूबर 28 -- फरीदाबाद। गुरुग्राम में दो नवंबर से शुरू होने वाले हरियाणा ओलंपिक के लिए फरीदाबाद की टीम का गठन कर लिया गया है। जिले की टीम में 30 अधिक खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है। यह खिलाड़ी हरियाणा ओलंपिक के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने अपने खेल प्रतिभा प्रस्तुत करेंगे। फरीदाबाद की टीम में शॉटपुट इवेंट के लिए हरित को स्थान दिया गया है। वहीं मानसी नागर को 800 मीटर दौड़ व 4 गुणा 400 रिले दौड़ में, लावण्या सिंधु का 20 किलो मीटर रेसवॉक, सागर यादव का 400 मीटर दौड़, भुवि अग्रवाल का 100 मीटर व 200 मीटर दौड़, हरिओम का 4 गुणा 400 रिले दौड़, प्रशांत का 400मीटर व 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ व 4 गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले दौड में चयन किया गया है। वहीं मान सिंह भड़ाना का ट्रिपल जंप व लंबी कूद, हन्नी मलिक का 800 मीटर, 4 गु...