देहरादून, जुलाई 3 -- आईपीएससी ऑल इंडिया नेशनल गर्ल्स अंडर-17 फुटबाल टूर्नामेंट में विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार हरियाणा चैंपियन बना। गुरुवार को सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून में खेले गए मुकाबले में हरियाणा ने बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी राजस्थान को हराया। हेड ऑफ स्पोर्ट्स कवलजीत सिंह धालीवाल ने बताया कि हरियाणा ने फाइनल में राजस्थान को 05-0 के एकतरफा अंतर शिकस्त दी। इसमें कृष्णा और निशिता ने 02-02 और धृति ने 01 गोल किया। तीसरे स्थान के लिए मैयू कॉलेज स्कूल अजमेर राजस्थान और पाइन ग्रो स्कूल हिमाचल प्रदेश मैदान में उतरे। इसमें पाइन ग्रो राजस्थान की टीम 5-0 के अंतर से विजयी हुई। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल अंकुर अग्रवाल ने विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस दौरान बेस्ट प्रमोसिंग प्लेयर का अवार्ड पाइन ग्रो राजस्थान की कर्मा न...