फरीदाबाद, जुलाई 11 -- गुरुग्राम। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 30 व 31 जुलाई को होगा। 30 जुलाई को लेवल-तीन (पीजीटी) एवं 31 जुलाई को लेवल-दो (टीजीटी) व लेवल-एक (पीआरटी) की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। इस परीक्षा में प्रदेशभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर करीब चार लाख अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का आयोजन 26 व 27 जुलाई को होगा। एचटेट परीक्षा एवं सीईटी परीक्षा दोनों हरियाणा राज्य से संबंधित है, ऐसे में दोनों की तिथि एक होने के चलते शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा पात्रता परीक्षा-2024 का आयोजन 30 व 31 जुलाई, 2025 को करवाने का फैसला ...