संतकबीरनगर, नवम्बर 6 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। पवित्र सरयू और कुआनों नदी के बीच बसे द्वाबा क्षेत्र के सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक इतिहास के संवर्धन के लिए द्वाबा महोत्सव अपने दूसरे वर्ष के आयोजन की दिशा में आगे बढ़ रहा है। स्थानीय लोककला, साहित्य और संस्कृति के संरक्षित करता यह महोत्सव जहां स्थानीय प्रतिभाओं के प्रोत्साहन का केन्द्र साबित हो रहा है। वहीं साहित्य, कला और संस्कृति के राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर विराजमान स्टारों को द्वाबा की धरती पर उतर कर स्थानीय प्रतिभाओं को प्रेरित करने का बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है। कार्यक्रम में एक तरफ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में अदब और साहित्य के विद्वानों की महफिल सजेगी वहीं युवा पीढ़ी की प्रतिनिधि हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार 18 नवम्बर को वालीवुड नाइट में अपने रंगारंग प्रस्तुतियों से महोत्...