फरीदाबाद, फरवरी 23 -- फरीदाबाद। सराय ख्वाजा स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। शानदार प्रस्तुति देकर छात्राओं ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।स्कूल प्राधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि विद्यालय की 18 छात्राओं ने छोटी चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से हरियाणा और राजस्थान की लोक संस्कृति से परिचय कराया। अध्यापिका किरण, नीतू, रेखा, सुदेश ने छात्राओं के साथ मेले में सहभागिता करते हुए सुंदर कार्यक्रम का मंचन किया। प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि मेले में विद्यालय के विद्यार्थियों ने पहले भी शिक्षा का अधिकार पर नुक्कड़ नाटिका, हरियाणवी और पंजाबी नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए है। विद्यालय के छात्रों और छात्...