संतकबीरनगर, फरवरी 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जनपद इकाई का सांगठनिक निर्वाचन रविवार को हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। यह निर्वाचन संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस दौरान वर्तमान कार्यकारिणी को पुनः निर्वाचित करने की सर्वसम्मति बनी। इसके तहत हरिबख्श सिंह को पुन: जिलाध्यक्ष चुन लिया गया पुरानी कार्यकारिणी को अगले कार्यकाल के लिए मनोनीत कर दिया गया। इस सांगठनिक निर्वाचन में जिले के विभिन्न जगहों से आए प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस सांगठनिक चुनाव में शिक्षकों ने अपने विचार प्रस्तुत किए । शिक्षकों की समस्याओं एवं उनके निराकरण पर विस्तार से चर्चा की। निर्वाचन अधिकारी रामविलास यादव के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से पूरी की गई और निम्नल...