बलिया, जनवरी 27 -- सुखपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सपा की ओर से विधानसभा क्षेत्रों में पीडीए चर्चा बैठक कर रही है। सोमवार को इसकी शुरूआत बेरूआरबारी ब्लॉक के ग्राम सभा हरिपुर में लाला के छपरा टोला से हुई। मुख्य अतिथि जिपं के पूर्व अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाकर अपेक्षित समाज को रक्षा कवच प्रदान किया है। रोहित कुमार सिंह ने पीडीए के तहत सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने का आह्वान किया। बैठक में सियाराम यादव, अशोक यादव, अमीर शेख, चंद्रिका राजभर, देवमुनि, हरिशंकर गोंड, वीरेंद्र यादव, गुड्डू अंसारी, गणेश ठाकुर, अफताब, शत्रुघ्नन सिंह, लाला मिश्रा, अवधेश राजभर आदि थे। अध्यक्षता नंदलाल राजभर ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...