मुरादाबाद, दिसम्बर 1 -- मुरादाबाद। अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्ण भावना अमृत संघ 'इस्कॉन' ने सोमवार को गीता जयंती पर गीता मैराथन एवं हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया। श्री हरिनाम के संकीर्तन से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। इसका आरंभ नगर विधायक की पत्नी अल्पना रितेश गुप्ता एवं विधायक भाई अमित गुप्ता ने मंडी चौक में भगवान जगन्नाथ के विग्रह के सामने नारियल फोड़ कर किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को गीता भी भेंट की गई और गीता का महत्व बताया। इसके साथ ही दो टैंपों में रखे प्रसाद का वितरण भी आरंभ किया गया। संकीर्तन पर श्रद्धालु झूमते रहे। मोक्षदा एकादशी के अवसर पर आयोजित यह कीर्तन मंडी चौक पान दरीबा से आरंभ होकर अमरोहा गेट,कोतवाली, टाउन हाल, गुरहट्टी चौराहा होते हुए ताड़ीखाना चौराहे पहुंची। जहां संकीर्तन यात्रा को विश्राम दिया गया। रास्ते में लोगो...