काशीपुर, फरवरी 22 -- काशीपुर संवाददाता। हरिद्वार से कांवड़ियों का आना शुरू हो गया है। इस दौरान लोगों के द्वारा कांवड़ियों का स्वागत कर भंडारे की व्यवस्था की गई। शनिवार को हरिद्वार से कांवड़ियों का आना शुरू हो गया है। अभी पीलीभीत, बरेली समेत अन्य दूर दराज के कांवड़ियों का जत्था स्थानीय रास्ते से गुजर रहा रहा है। जहां गंगे बाबा मंदिर समेत अन्य स्थानों पर कांवड़ियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। इस बार कांवड़ियों के लिए अलग से रूट भी बनाया गया। ताकि कांवड़ियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...