हरिद्वार, जुलाई 4 -- हरिद्वार। सीएम धामी ने कहा कि हम हरिद्वार को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कहा कि हरिद्वार के लिए कांवड़ यात्रा और कुंभ का आयोजन भव्य, दिव्य, सुरक्षित और ऐतिहासिक होगा। कहा कि सरकार राज्य के समग्र विकास के साथ-साथ अपने सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु भी पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है। हमने प्रदेश में एक ओर जहां धर्मांतरण विरोधी और सख्त दंगारोधी कानूनों को लागू किया है। वहीं, लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी मानसिकताओं के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है। इसके साथ ही हम राज्य से भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के अपने विकल्प रहित संकल्प के साथ निर...