दरभंगा, जुलाई 14 -- दरभंगा। हरिद्वार विश्वविद्यालय, रुड़की की टीम ने नॉर्थ बिहार काउंसलर संगठन के साथ मिलकर दरभंगा में एक सत्र का आयोजन किया। इसमें हरिद्वार विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. डीबी सिंह ने कहा कि मिथिला में अपनी उपस्थिति दर्ज किए बिना हरिद्वार विश्वविद्यालय का अभियान अधूरा रहेगा। सत्र में उपस्थित माई ऐडमिशन लीड के डायरेक्टर ई. सजल यादव ने कहा कि हरिद्वार यूनिवर्सिटी से एमबीए करके देश के साथ-साथ विदेश में भी नौकरी ले रहे हैं। इस विश्वविद्यालय के छात्रों का इंटर्नशिप विदेश में भी होता है, जिससे छात्रों के लिए करियर के कई द्वार खुल जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...