लखनऊ, जनवरी 19 -- हरिद्वार में चल रहे अखंड दीप शताब्दी महोत्सव के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ-हरिद्वार के बीच एक दिन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। ट्रेन नंबर 04306 हरिद्वार से लखनऊ के लिए 22 जनवरी को दोपहर 12.55 बजे चलेगी। मुरादाबाद, बरेली और हरदोई होते हुए रात 11.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04305 लखनऊ से 23 जनवरी को रात 12.20 बजे चलेगी। उक्त रूट से होते हुए यह अगले दिन सुबह 8.45 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल के कोच होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...