देहरादून, नवम्बर 10 -- देहरादून। बार एसोसिएशन देहरादून से जुड़े वकीलों ने सोमवार सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक हरिद्वार रोड पर कोर्ट के बाहर जाम लगाया। चैंबर निर्माण में सरकार से सहयोग न मिलने से क्षुब्ध वकीलों ने यह कदम उठाया। इस दौरान वकीलों ने कहा कि उनकी मांग न माने जाने पर आगे आंदोलन को उग्र किया जाएगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और सचिव राजबीर सिंह बिष्ट ने कहा कि नए कोर्ट में बनने वाले वकीलों के चैंबर का मामला लंबे समय से अटका हुआ है। एमडीडीए ने डेवलपमेंट चार्ज भी माफ नहीं किया है। सरकार को मदद के लिए कई पत्र लिखे गए। सुनवाई नहीं होने पर वकीलों ने सोमवार को सुबह 11:30 बजे से न्यायालयों को बहिष्कार करते हुए हरिद्वार रोड पर कोर्ट के बाहर जाम लगाया। इससे सुबह दफ्तर जाने और अन्य कामकाज के लिए निकले लोगों को परेशानी झेलनी पड...