हरिद्वार, सितम्बर 26 -- हरिद्वार को अन्तर्राष्ट्रीय योग राजधानी और अध्यात्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए ऋषिकुल में जल्द ही मदन मोहन मालवीय प्राच्य शोध संस्थान की स्थापना होगी। यहां ज्योतिष, आयुर्वेद, योग, ध्यान और अध्यात्म का अध्ययन व शोध कराया जाएगा। इसके साथ ही शहर की प्राचीन धर्मशालाओं और आश्रमों को हैरिटेज वॉक के रूप में विकसित किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार शाम को एचआरडीए सभागार में पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। ऋषिकुल मैदान में स्थायी मंच और मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थापित करने की बात भी कही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...