हरिद्वार, जुलाई 19 -- हरिद्वार। करोड़ों की संख्या में कांवड़िए धर्मनगरी से अपने स्थान को प्रस्थान कर चुके हैं। इतनी अधिक संख्या में कांवड़िए आए हैं तो सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। हाईवे पर नगर निगम द्वारा सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है। अस्थाई दुकानदारों ने बताया कि नगर निगम का कोई भी वाहन कूड़ा कचरा उठाने नहीं आता। झाड़ू लगाने वाले कर्मचारी तो आते हैं लेकिन वह भी एक कोने में कचरा एकत्र करके चले जाते हैं। सारा दिन बदबू आती रहती है। शौचालय नहीं होने से कांवड़ियों को बहुत परेशानी हो रही है। निगम अधिकारियों को हाईवे का निरीक्षण करना चाहिए जिससे सफाई व्यवस्था को सुचारू किया जाए। कहीं भी प्रशासन द्वारा पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई। जबकि पहले दिन से ही हाईवे ...