हरिद्वार, जनवरी 29 -- 36वें सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को हरिद्वार में यातायात पुलिस और सीपीयू ने जनजागरूकता अभियान चलाया। बस अड्डा और रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की, वहीं वाहन चालकों को नियमों के पालन का संदेश भी दिया गया। रोडवेज, टैक्सी यूनियन, ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा चालकों को विशेष रूप से जागरूक किया गया। रेलवे स्टेशन और बस अड्डा हरिद्वार पर यातायात टीएसआई रामवीर, सीपीयू में तैनात हेड कांस्टेबल प्रवेश खत्री और विकास उप्रेती ने निर्धारित गति सीमा का पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरलोडिंग से दूरी और नशे की हालत में वाहन न चलाने को लेकर जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...