हरिद्वार, अप्रैल 16 -- हरिद्वार। डीडीओ वेद प्रकाश ने बताया कि यूसीसी के तहत विभिन्न सेवाओं में अब तक कुल 6035 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं तथा 764 आवेदन पत्र लम्बित हैं। इनकी समय सीमा समाप्त नहीं है। 528 आवेदन पत्र रिजेक्ट किए गए। 55 आवेदन ऑटो अपील में हैं तथा 220 आवेदन पत्रों में स्पष्टीकरण मांगा गया है। बताया कि विवाह पंजीकरण के लिए 5176 आवेदन स्वीकृत कर सर्टिफिकेट, तलाक एवं विवाह शून्यता के आठ आवेदन स्वीकृत किए गए। बताया कि लिव इन रिलेशनशिप के लिए नौ आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से तीन अस्वीकृत हुए, 2 आवेदन ऑटो अपील में तथा 4 आवेदन पत्र लम्बित हैं। वसीयतनामा उत्तराधिकार पंजीकरण के 75 आवेदन स्वीकृत किए गए। पहले से ही पंजीकृत विवाह की 776 स्वीकृतियां प्रदान की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...