हरिद्वार, जुलाई 21 -- धर्मनगरी में सोमवार को सुबह पांच बजे शुरू हुआ बारिश का दौर दोपहर बाद दो बजे के बाद थमा। बारिश के कारण बाजारों में ग्राहकों की कमी रही। इस कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली। बारिश की वजह से सोमवार को अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकॉर्ड हुई। आईआईटी कृषि मौसम वेधशाला के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा था। आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को हरिद्वार और रुड़की में 22 एमएम बारिश, भगवानपुर में 95 एमएम बारिश, लक्सर में 05 एमएम बारिश और रोशनाबाद में 28 एमएम बारिश दर्ज हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...