हरिद्वार, मई 26 -- हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई। परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। इधर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग बेटी 21 मई को सुबह घर से गायब लापता हो गई। उन्होंने अपने स्तर पर अपनी बेटी को तलाश करने के काफी प्रयास किए, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। पता लगा है कि तो मालूम हुआ कि पड़ोस में रहने वाले केशव राम के घर पर रहने वाला लड़का बेचेलाल बहला-फुसलाकर या अपहरण कर कहीं ले गया है। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...