हरिद्वार, अगस्त 28 -- कोतवाली शहर क्षेत्र के एक होटल के कमरे में आग लगने से पंजाब के बठिंडा में सीपीडब्ल्यू (सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्ट) में तैनात जेई की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जेई बीते मंगलवार से लापता था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मेड़ता रोड नागौर राजस्थान निवासी मोहित (25) पुत्र कैलाश कासनिया पेशे से पंजाब के बठिंडा में अवर अभियंता (जेई) के पद पर तैनात थे, गुरुवार को हरिद्वार आए थे। दोपहर में पुलिस को सूचना मिली की शहर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में आग लग गई है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह टीम के साथ होटल पहुंचे। होटल स्टाफ ने मास्टर चाबी से कमरा ख...