हरिद्वार, जून 9 -- ज्वालापुर क्षेत्र के प्रेमनगर आश्रम के बाहर स्थित एक बैंक के एटीएम में सोमवार तड़के चोरी करने की कोशिश की गई। अज्ञात चोरों ने खराब पड़े एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन मशीन में नकदी ही नहीं थी। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने जब एटीएम के बाहर तोड़फोड़ के निशान देखे तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली ज्वालापुर पुलिस टीम ने घटनास्थल की गहनता से जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह एटीएम मशीन पिछले कई महीनों से खराब पड़ा था और यहां किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। हालांकि मशीन में कैश नहीं था। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने बताया...