हरिद्वार, जुलाई 19 -- हरिद्वार। डाक कांवड़ियों के भारी तादाद में पहुंचने के साथ शनिवार को गंगाजल लेने बाइकरों का सैलाब धर्मनगरी में उमड़ पड़ा। चार दिन बाद शिवरात्रि के दिन जलाभिषेक होना है। शहर में डाक कांवड़ियों की धूम शुरू हो गई है। अंतिम तीन दिनों में बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन पर भी सवार होकर कांवड़िए गंगाजल लेने पहुंचते हैं। शनिवार को हाईवे से होते हुए दोपहिया वाहन सवार कांवड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह बाइकों में जा रहे तेज रफ्तार कांवड़िए ही दिखे। बिना साइलेंसर के दौड़ रहे इन दोपहिया वाहन के शोर से आम लोग परेशान हो रहे हैं। पुलिस बाइकों के शहर के अंदर आने के लिए बैरिकेट्स लगाकर रोक रही है। हाईवे से सटी पार्किंग में बाइक ही बाइक नजर आ रही है। शनिवार को करीब डेढ़ लाख बाइक आने का दावा किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...