हरिद्वार, जुलाई 28 -- - स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के उत्पादों को मिला मंच, पहले ही दिन 26,720 की बिक्री हरिद्वार, संवाददाता। नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के तहत हरिद्वार में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए रविवार को 'आकांक्षा हाट का शुभारंभ हुआ। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की देखरेख में हरकी पैड़ी स्थित सीसीआर टावर के सामने लगाई गई यह हाट आगामी 2 अगस्त तक चलेगी। इस हाट का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार मुहैया कराना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। हाट के पहले ही दिन 8 स्टॉलों के माध्यम से 26,720 की बिक्री दर्ज की गई, जो इस पहल की शानदार शुरुआत का संकेत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...