मेरठ, जनवरी 6 -- सरधना। हरिद्वार में नौकरी करने गया एक युवक संदिगध परिस्थितियों में लापता हो गया। युवक के परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया। परिजन सोमवार को थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया और किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर दी। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई थी। मिली जानकारी के अनुसार सलावा निवासी शेखर पुत्र सूरजपाल तीन जनवरी को नौकरी पर हरिद्वार जाने की बात कहकर निकला था। उसके बाद से उसका परिजनों से संपर्क नहीं हुआ। न ही उसका फोन मिल रहा है। परिजनों ने हरिद्वार पहुंचकर उसकी तलाश की। रिश्तेदारों और परिचितों से भी उसके बारे में जानकारी की, लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया। शेखर की पत्नी करिश्मा अन्य परिजनों के साथ सोमवार को थाने पहुंची। उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया और किसी अनहोनी की आश...