अमरोहा, फरवरी 20 -- अमरोहा। फाल्गुन कांवड़ यात्रा के मद्देनजर परिवहन निगम ने डिपो से हरिद्वार के लिए अतिरिक्त बस सेवा का संचालन गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रखा। रोडवेज के प्रबंधन से शिवभक्तों की राह आसान हुई है। शिवभक्त भारी संख्या में हरिद्वार से गंगा जल लाने के लिए रवाना हो रहे हैं। विभागीय एआरएम अनिल कुमार ने कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार के लिए 24 घंटे बस सेवा उपलब्ध कराए जाने का दावा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...