अमरोहा, जुलाई 12 -- सावन कांवड़ यात्रा के मद्देनजर स्थानीय डिपो से हरिद्वार के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। दिल्ली समेत अन्य मार्गों पर चलने वाली कुछ बसों को हटाकर हरिद्वार के लिए चलाया जाएगा। रोजाना 15 से 20 बसों को हरिद्वार के लिए संचालित किया जाएगा। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। शुक्रवार से सावन कांवड़ यात्रा शुरू हो गई। जिले में पूरे सावन माह कांवड़ यात्रा चलती है। 23 जुलाई को शिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर आएंगे। बड़ी संख्या में शिवभक्त शहर व आसपास ग्रामीण इलाकों से हरिद्वार के लिए रवाना होते हैं। शिवभक्तों को बसों की किल्लत का सामना न करना पड़े, इसके मद्देनजर परिवहन निगम ने डिपो से हरिद्वार के लिए बसों का संचालन बढ़ाया है। एआरएम अनिल कुमार के मुताबिक स...