पीलीभीत, जुलाई 22 -- श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में स्मार्ट लिविंग कार्यक्रम के तहत हरित भारत मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता भारद्वाज ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएफओ भारत कुमार एवं विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ. आलोक कुमार, एआरटीओ वीरेंद्र कुमार एवं नेकी की दीवार के फाउंडर गुरमेल सिंह मौजूद रहे। सभी ने वहां पर पर्यावरण की महत्ता के बारे में बताया। इसके बाद हरित भारत मिशन पर विचार प्रस्तुत किए। इसके बाद सभी ने परिसर में पौधारोपण करते हुए संरक्षण की शपथ दिलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...