जौनपुर, नवम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक सभागार में सोमवार सामाजिक वानिकी प्रभाग की ओर से एक दिवसीय पौधरोपण कार्यशाला का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार मौर्य ने पौध रोपण के उपाय बताए। कहा कि पौधे लगाने से पहले थैले को सावधानी से फाड़ना, पिंडी को गढ्ढे में सही ढंग से डालना और मिट्टी को अच्छी तरह दबाना आवश्यक है। जैविक खाद, गोबर खाद और जीवामृत खाद का प्रयोग पौधों के विकास के लिए लाभकारी होता है। एडीओ संजय श्रीवास्तव ने कहा अधिक वृक्षारोपण और उसका संरक्षण ही जैव विविधता तथा पर्यावरण सरंक्षण हेतु कारगर उपाय है। समूह की महिलाएं आजीविका के रूप में नर्सरी लगाएं, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। वन अधिकारी गुलाबचंद, प्रवीण कुमार यादव, विवेकानंद, एडीओ एजी अनिल कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज सिंह, प्...