बागपत, जुलाई 5 -- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश के 119 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को निष्क्रियता के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें बागपत की हरित प्रदेश विकास पार्टी भी शामिल है, जिसका पता ग्राम तमेलागढ़ी, तहसील बड़ौत है। आयोग के अनुसार, वर्ष 2019 से 2024 तक किसी भी चुनाव में भाग न लेने पर यह कार्रवाई की गई है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ.प्र. ने संबंधित पार्टी को रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजा है। पार्टी अध्यक्ष या महासचिव को 14 जुलाई तक हलफनामे सहित जवाब दाखिल करना होगा। सुनवाई की तिथि 21 जुलाई निर्धारित की गई है। समय से प्रत्यावेदन न मिलने पर, पार्टी को राजनीतिक दलों की सूची से हटाने की संस्तुति आयोग को भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...