गाज़ियाबाद, जून 20 -- गाजियाबाद। महापौर सुनीता दयाल ने शुक्रवार को ट्रांस हिंडन क्षेत्र में हरित पट्टियों का निरीक्षण किया। उन्होंने निगम अधिकारियों को यूपी गेट से वसुंधरा लिंक रोड की हरित पट्टी का सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। महापौर सुनीता दयाल ने वरिष्ठ उद्यान प्रभारी एनके चौधरी को हरित पट्टी पर कार्य कराने के लिए डिजाइन बनाने के लिए कहा। उन्होंने बताया यूपी गेट पर इस तरह कार्य कराया जाए जिससे दिल्ली से गाजियाबाद में आते समय लोगों को शहर खूबसूरत दिखाई दे। इसी के साथ वैशाली में नमो भारत ट्रेन के पास हरित पट्टी को विकसित करने के लिए कहा।निरीक्षण के दौरान उद्यान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...