गाज़ियाबाद, फरवरी 24 -- गाजियाबाद। शहर में कई जगह हरित पट्टी पर कब्जा है। इस कारण पेड़ और पौधे नष्ट हो रहे हैं। घास भी सूख गई है।लोग नगर निगम से हरित पट्टी से कब्जा हटवाने की मांग कर रहे हैं। गोविन्दपुरम निवासी भूपेंद्र चौधरी बॉबी, सुनील शर्मा और महेश कुमार आदि ने बताया कि हरित पट्टी पर कई जगह कब्जा है। इस कारण घास और पौधे नष्ट हो गए हैं। उन्होंने बताया कि डी-ब्लाक के सामने कई दुकानदारों ने भी कब्जा कर लिया है। शिकायत करने के बाद भी कब्जा नहीं हटवाया जा रहा। लोगों ने हरित पट्टी समेत दूसरे स्थान से कब्जा हटवाने की मांग की है। इसके अलावा कई अन्य इलाकों में भी कब्जा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...