गुड़गांव, अप्रैल 27 -- सोहना, संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटिड मार्ग पर फ्लाईओवर के नीचे हरित क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। रविवार सुबह सोहना ढाणी फ्लाईओवर के नीचे युवक का गली-सड़ी अवस्था में शव बरामद हुआ है। एनएचएआई के माली ने पेड़-पौधों की छंटाई के दौरान हरित क्षेत्र में युवक का शव देखकर अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच अधिकारी उप निरीक्षक रजाक खान ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है। वह मंदबुद्धि हो सकता है। उसकी मौत हुए दो से तीन दिन बीत गए हैं। आशंका है कि उसकी मौत भूख-प्यास से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। जांच अधिकारी ने बताया कि शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक शव गृह में...