गुड़गांव, दिसम्बर 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। एमजी रोड पर हरित क्षेत्र और डिवाइडर के घटिया रखरखाव पर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने बिल्डर के साथ करार को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया है। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निरीक्षण के बाद इसे रद्द किया गया। जीएमडीए की पर्यावरण शाखा ने लैंड मार्क अपार्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड से एमजी रोड (इफ्को चौक से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक) तक के दोनों तरफ विकसित हरित क्षेत्र और डिवाइडर के हरित क्षेत्र की देखरेख करने के लिए गत 18 जुलाई को समझौता किया था। सीएसआर के तहत इस बिल्डर ने करीब तीन किमी लंबे हरित क्षेत्र को बेहतर बनाना था, लेकिन ऐसा करने में वह विफल साबित हुआ। गत पांच दिसंबर को जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीणा ने इस रोड का निरीक्षण किया था। हरित क्षेत्र की बदहाल ...