गिरडीह, अगस्त 26 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। सोमवार नहाय खाय के साथ हरितालिका तीज व्रत का प्रारंभ हो गया। मंगलवार सुहागन महिलाएं निर्जला उपवास के साथ इस व्रत को करेंगी। जानकारी के मुताबिक पति की लंबी उम्र की कामना के साथ सुहागिन महिलाएं हरितालिका तीज व्रत करती है और व्रत के क्रम में कठोर नियमों का भी पालन किया जाता है। इस बाबत शिक्षिका शिबुल देवी, केशिया देवी, गृहिणी उर्मिला देवी का कहना है कि तीज व्रत मुख्य रूप से पति के लिए समर्पित है। उपवास रहकर भगवान शंकर तथा माता पार्वती की पूजा सुहागन महिलाएं करती हैं ताकि उनके पति की उम्र लंबी हो और वह हमेशा प्रसन्न तथा स्वस्थ रहें। मंगलवार सुहागिनों द्वारा निर्जला व्रत किया जाएगा। तीज को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...