बहराइच, अगस्त 25 -- रुपईडीहा, संवाददाता। नेपाल में 4 दिनों से हरितालिका तीज को लेकर विभिन्न प्रकार का आयोजन किये जा रहे हैं। विभाग स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर महिलाएं व कन्याएं नृत्य, नाटिकाएं व शिव पार्वती को लेकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। नेपालगंज के समाजसेवी नंदलाल साहू ने बताया कि हरितालिका तीज के एक दिन पहले नेपाली समाज में दर खाने की परम्परा है। पूछने पर उन्होंने बताया कि ये एक विशेष प्रकार की खीर होती है। इसे घर की महिलाएं कन्याओं को आदर पूर्वक खिलाती हैं। नेपाली महिलाओं ने अपनी सखियों, पुरुषों ने अपने मित्रों को बुलाकर दर खाने का आयोजन किया। सांस्कृतिक नृत्य तो नेपाली समाज में खूब रच बस गया है। साहू ने यह भी बताया कि महिलाएं अपने पति के सुस्वास्थ्य व दीर्घ जीवन की कामना व कन्याएं गुणवान पति प्र...