बगहा, अगस्त 11 -- बैरिया,एक संवाददाता। गंडक नदी का जलस्तर काम होते ही कटाव तेज हो जा रहा है। पटजिरवा के हरिजन टोली के सामने जैसे ही जलस्तर कम होता है, गंडक का कटाव एकाएक तेज हो जा रहा है। यहां नदी तटबंध से काफी समीप आ चुकी है। अगर जलस्तर कम हुआ तो कटाव तेज हो सकता है। जिससे आसपास के लोगों में दहशत कायम है। संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के विरोध में यहां के दर्जनों लोगों ने रविवार को हंगामा किया। ग्रामीण सुखराम राम, गिरधारी राम, नेयाज खां, चुन्नी खां, कुमार राम, सबरी अहमद खान, सुकई राम , वकील अंसारी समेत दर्जनों ने कहा कि यहां गंडक का कटाव कभी भी भयंकर त्रासदी ला सकती है। इसकी सूचना जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को कई बार दिया जा चुका है। परंतु इसके बचाव के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है। गंडक नदी के कटाव को देख ग्रामीणों ...