अंबेडकर नगर, मई 23 -- दुस्साहस डीएम से कार्रवाई की मांग अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सरकार जमीनों पर अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलन्दियों पर हैं। ग्राम पंचायत रामपुर सकरवारी तो महज बानगी भर है जहां पर हरिजन कल्याण के लिए बनाई गई दुकानों पर अतिक्रमण कर उसकी नवैयत ही बदल दिया गया। रामपुर सकरवारी निवासी व सचिव कृष्ण प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारिता, एसडीएम सदर एवं बेवाना थानाध्यक्ष को दिए गए शिकायती पत्र में कार्रवाई की मांग की है। कहा कि हरिजन कल्याण के लिए 10 दुकाने लम्बे अर्से से बनाई गई थी किन्तु मौजूदा समय में जमीन पर कब्जा कर उसकी नवैयत ही बदल दिया गया है। साधन सहकारी समिति की बनी बिल्डिंग को भी छति पहुंचाते हुए उसकी जमीन पर भी कब्जा कर लिया है। उन्होंने जमीन का सीमांकन कराके सम्बन्धित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। वहीं...