गौरीगंज, दिसम्बर 27 -- शुकुल बाजार। भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने हरिकेश तिवारी को शुकुल बाजार ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया है। राष्ट्रीय महामंत्री सतेंद्र दुबे ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपकर जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर जिला युवा अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम में अभिषेक शुक्ला, अरुण शुक्ला, रोहित शुक्ला, बद्री प्रसाद तिवारी, सचिन शर्मा, युवा तहसील अध्यक्ष राहुल रावत, युवा ब्लॉक अध्यक्ष इंतजार अहमद सहित बड़ी संख्या में किसान व संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए। हरिकेश तिवारी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वह किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...